रेवाड़ी नप वाइस चेयरमैन पर ‘अविश्वास’! पार्षद दिखा रहे एकजुटता, गुपचुप हुई मीटिंग, 2 दिन पहले भी हुई थी बैठक!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी नप वाइस चेयरमैन पर ‘अविश्वास’! पार्षद दिखा रहे एकजुटता, गुपचुप हुई मीटिंग, 2 दिन पहले भी हुई थी बैठक!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- हरियाणा के रेवाड़ी नगर परिषद में वाइस चेयरमैन श्याम लाल चुघ की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। कई मुद्दों को लेकर पार्षदों में पिछले काफी समय से पनप रहे रोष के बीच अब एक धड़े के पार्षद एकजुटता दिखाकर ‘अविश्वास’ की डगर पर चलने को तैयार है। सूत्रों के अनुसार पहले बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे इसी मुद्दे को लेकर रेस्ट हाउस में एक गुपचुप बैठक होनी थी। इसके लिए पार्षद रेस्ट हाउस के बाहर तक पहुंचे भी, लेकिन किसी कारण मीटिंग का स्थान चैंज कर दिया गया है। दोपहर के समय गुप्त स्थान पर हुई एक धड़े की बैठक में उम्मीद के अनुरूप पार्षद नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से कोई निर्णय नहीं हो सका। हालांकि बैठक में काफी पार्षदों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी। इसी बैठक में अविश्वास पर चर्चा के बाद डीसी से मुलाकात भी तय होनी थी, लेकिन अब अगली बैठक में ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा संभव है। बता दें कि दो दिन पहले ही रेवाड़ी नगर परिषद के 25 से ज्यादा पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के एक होटल में भी जुटे है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में भी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन श्याम लाल चुघ पार्षदों के निशाने पर थे। सूत्रों के अनुसार गुप्त स्थान पर बुधवार को हुई बैठक में एक धड़े के करीब 13 पार्षद शामिल हुए, यही पार्षद अविश्वास जाहिर करने के मुड में है। सूत्रों तो बताते है कि अंदरखाते अन्य पार्षद भी वाइस चेयरमैन के खिलाफ है, लेकिन खुलकर सामने आने में अभी कुछ पार्षद हिचकिहाट दिखा रहे है। एक पार्षद प्रतिनिधि ने तो यह तक बताया कि बैठक से पहले ही कुछ पार्षदों को फोन पर दबाव भी बनाया गया। हालांकि खिलाफत करने वाले पार्षद अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मगर पार्षदों द्वारा बुलाई जाने वाली मीटिंग और विकास कार्यों में सहयोग न करने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, दिसंबर 2020 में हुए रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव में इस बार चेयरमैन के लिए सीधे वोटिंग हुई थी, जबकि वाइस चेयरमैन का चयन पार्षदों की वोटिंग से हुआ था। करीब डेढ़ साल पहले काफी मात्थापच्ची के बाद केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह समर्थित श्याम लाल चुघ को कांटे की टक्कर में वाइस चेयरमैन की कुर्सी मिली थी। उस वक्त वाइस चेयरमैन के लिए दूसरे गुट से दावेदारी ठोक रहे पार्षद लोकेश अब फिर से विरोधी गुट के पार्षदों के साथ लॉबिंग कर रहे है। वाइस चेयरमैन को लेकर अंदर खाते अविश्वास जाहिर करने वालों में राव समर्थित एक पार्षद के पति भी अहम भूमिका में है।