*हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा अब नाममात्र रह गया है सड़को पर घूमने वाला गौवंश*
*हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग व सम्पादक राणा ओबराय की सीधी बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा अब नाममात्र रह गया है सड़को पर घूमने वाला गौवंश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया अब सड़को पर घूमने वाला आवारा गौवंश बहुत ही कम देखने को मिलेगा, क्योंकि नायब सैनी सरकार ने प्रदेश में अनेको नई गौशालाओं का निर्माण किया है। उन्होंने कहा सरकार ने आवारा घुमने वाले गौवंश को खुली नई गौशालाओं में भेज दिया है। उन्होंने बताया सभी गोवंश को भर पेट गुजारा भत्ता मिलता है। गौशालाओं के संचालकों को हरियाणा सरकार प्रति गोवंश के हिसाब से खर्च देती है तांकि किसी तरह से लोगो औऱ संचालकों को सेवा करने के लिए आर्थिक तंगी न उठानी पडे। गर्ग ने एक सवाल के जवाब में बताया गौवंश के इलाज के लिए पशु चिकित्सक की सेवाएं ली जाती है। उन्होंने यह भी बताया जिस गौशाला में गोवंश की संख्या ज्यादा हो जाती है वहा परमानेंट पशु हॉस्पिटल खोल दिया जाता है। सम्पादक द्वारा आयोग में भ्र्ष्टाचार होने के सवाल पर गर्ग ने कहा मै भ्र्ष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता क्योंकि न तो मैने आज तक किसी तरह का कोई गलत काम किया है औऱ न ही मै किसी अन्य को करने दूंगा।