करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरोहतकहरियाणा

रोहतक प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधन करते हुए करी अनेको घोषणाएं*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधन करते हुए करी अनेको घोषणाएं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- ये जाट कालेज का प्रांगण हमें दीनबंधु सर छोटूराम दी की दिलाता है याद

साढे़ सात पहले हमनें रूढ़िवादी सिस्टम को बदलने का काम हाथ में लिया था

किसी जाति, इलाके वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया

हमनें नौकरी में मिशन मेरिट शुरू किया, आनलाइन ट्रांसफर की हमनें पालिसी बनाई

हमनें भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो ट्रालरेंस की नीति अपनाई

शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए माडल संस्कृति स्कूल खोले

कल हम 5 लाख बच्चों को टैबलेट देंगे, ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य

पुलिस में महिलाओं की संख्या को 7 फीसदी से 10 फीसदी तक हम लेकर गए, 15 फीसदी महिलाएं पुलिस में करना हमारा लक्ष्य

इन्वेस्टमेंट के लिए हरियाणा सबसे सुरक्षित स्थान, रोजगार के लिए हमने निजी कंपनियों में 75 फीसदी आरक्षण दिया
Sit down की बजाय Stand Up पालिसी बनाकर लोगों को पैरों पर खड़ा किया

14 फसलें एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा इकलौता राज्य

मार्केटिंग बोर्ड की 18 सड़कें मंजूर, HSVP के 16 कामों के लिए 38 करोड़ मंजूर

काहनौर डिस्ट्रब्युटरी के लिए 5 करोड़, सिंचाई के 12 कामों के लिए 42 करोड़ रूपये

निगम के कामों के लिए 32 करोड़, PWD की 24 सड़कों के लिए 94 करोड़ मंजूर

कलानौर, कुल्ताना के स्कूल अपग्रेड होंगे

*रोहतक शहर के 8 सरकारी कार्यालयों को सुनारियां रोड़ पर निगम की 64 एकड़ जमीन में शिफ्ट करेंगे, इसके लिए 250 करोड़ मंजूर*

नगर निगम, कलानौर, महम सांपला नगरपालिका के लिए 120 करोड़, ग्रामीण इलाकों के 5 ब्लाक के लिए 102 करोड़ मंजूर

जाट संस्था को हाटलाईन बिजली मिलेगी, संस्था के लॉ कालेज को जल्द एनओसी मिलेगी

*पंचायत चुनाव पर बोले सीएम*

*कोर्ट के निर्देश के बाद जल्द चुनाव होंगे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!