Tuesday, December 17, 2024
Latest:
चंडीगढ़जिंदहरियाणा

भाजपा ने किसानों का दर्द किया दोगुना : अजय चौटाला

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा ने किसानों का दर्द किया दोगुना : अजय चौटाला
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद:- हरियाणा में न तो 2 लाख युवाओं को रोजगार मिला, न किसी के खाते में 15-15 लाख रूपये आए, न विदेशों से काला धन आया और न ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हुई। हां, एक बात जरूर हुई। किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा देने वालों के राज में किसानों का दर्द दोगुना जरूर हो गया। यह बात जेजेपी संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला ने गांव मनोहरपुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
अजय चौटाला ने कहा कि लच्छेदार, लोकलुभावने और झूठ से लबालब भाषण देने में भाजपा नेताओं का पूरी दुनिया में कोई सानी नहीं है। भाजपा के नेता अपने भाषण को तराशने और ड्रेस चमकाने में पूरा ध्यान और समय देते हैं। जन सुविधाओं जन समस्याओं से भाजपाईयों का कोसों दूर का रिश्ता तक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता झूठ भी इस कलाकारी के साथ बोलते है कि जनता एक बारगी तो भ्रमित हो जाती है और पिछले चुनावों में उनकी बातें में आ गई। उन्होंने भाजपा नेताओं को झूठ की मशीन की संज्ञा दे डाली और कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में भी भाजपा नेताओं की मंडली, झूठ की पोटली और खोखले वायदों का ढिंढोरा लेकर आपके बीच फिर आ गई है, पर अबकी बार उनकी बातों में मत आना। अजय चौटाला कांग्रेस पर भी जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में पिछले दस वर्षों तक किसानों को जम कर लूटा, कांग्रेसियों की नजर किसानों की उपजाऊ जमीन पर थी और जहां उन्हें जमीन दिखी, उसी जमीन के अधिग्रहण के नोटिस तात्कालिक भूपेंद्र हुड्डा सरकार ने किसानों को भिजवा दिए और उनकी जमीन बड़े बिल्डरों के हवाले करवा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काले कारनामों, घोटालों और ज्यादतियों को प्रदेश की जनता अभी भूली नहीं है। कांग्रेस सरकार के दिए जख्म आज भी भरे नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से कांंग्रेस का सफाया हो गया है और अब प्रदेश की जनता कांग्रेस को मौका नहीं देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!