करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

आप नेता अशोक तँवर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस के नए पदाधिकारी ब्लैकमेलरों के हाथ की कठपुतली!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आप नेता अशोक तँवर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस के नए पदाधिकारी ब्लैकमेलरों के हाथ की कठपुतली!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा कांग्रेस में नए प्रदेशाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति पर आप नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर कटाक्ष किया। हालांकि तंवर ने पूर्व सीएम का नाम नहीं लिया। तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने जो बदलाव किया है, यह उनका अंदरुनी मामला है, लेकिन अब नए पदाधिकारी ब्लैकमेलरों के हाथ में कठपुतली की तरह काम करेंगे। कांग्रेस ब्लैकमेलिंग मॉडल बन चुकी है। कांग्रेस एक ही जात की पार्टी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पार्टियों की सरकार के साथ सांठ-गांठ है। पहले मेरे टाइम में उन्हें अध्यक्ष पद चाहिए था, परंतु अब वे सीएलपी छोड़ने को भी तैयार नहीं है। यह परिवार आठ चुनाव हारा है। इन नेताओं को आप से बौखलाहट है और हरियाणा की 36 बिरादरी आप की ओर देख रही है। आप के दरवाजे अच्छे लोगों के लिए खुले हैं। तंवर ने कहा कि कांग्रेस में जो नियुक्तियां है, एक ही व्यक्ति और एक ही परिवार के इशारे पर हुई। जी 23 इसलिए बनाया गया कि वो मोदी को ताकत दें। कांग्रेस को खत्म करें। हरियाणा में भी मामला स्पष्ट दिखाई देगा। संगठन के क्या हालात हैं यह पता है। कांग्रेस में ओर कमजोरी देखने को मिलेगी। तंवर ने कहा कि हरियाणा सरकार पंचायती और निकाय चुनाव करवाने से कतरा रही है। कांग्रेस ने जो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं उनमें से कई तो एक विधानसभा से बाहर ही नहीं निकले। कुछ पैसों के आदान प्रदान और सप्लायर है। कांग्रेस अब ब्लैकमेलरों से चलाई जाएगी। कांग्रेस तो डैड बॉडी डिक्लेयर होगी। इनका समय पूरा हो चुका है। इसीलिए तो प्रशांत किशोर पार्टी में नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!