करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

रोहतक नगर निगम की बैठक में हंगामा/ कांग्रेस विधायक व भाजपा में ठनी / पार्षद ने एमएलए बत्रा से पूछा ग्रांट कहां -कहां की खर्च!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक नगर निगम की बैठक में हंगामा/ कांग्रेस विधायक व भाजपा में ठनी / पार्षद ने एमएलए बत्रा से पूछा ग्रांट कहां -कहां की खर्च /मेयर बाल्मीकि ने करवाया मामला शांत!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- नगर निगम की ओर से बुधवार को बजट पास कराने के लिए बुलाई गई बैठक में हंगामा हो गया। भाजपा पार्षद सुशील नांदल ने कांग्रेस विधायक से पूछा कि आपको भी ग्रांट मिलती हैं, बताएं कब और कहां कितने खर्च किए। विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि, आप मुझे नहीं पूछ सकते। भाजपा के दूसरे पार्षद बोले, सवाल किया जा सकता है। आप म्हारे विधायक हैं। आखिर में मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने मामला शांत कराया। 12 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद सदन की दूसरी बैठक शुरू हुई। पहली बैठक 25 मार्च को पंचकूला में हुई थी, जहां मेयर व पार्षदों ने शपथ ली थी। बजट पास कराने के लिए हुई बैठक में पार्षद समय पर नहीं पहुंचे, जिसके चलते मेयर को इंतजार करना पड़ा। करीब साढ़े 11 बजे बैठक शुरू हो सकी। बैठक में बजट पर कम जबकि पेयजल, सफाई व सीवर सिस्टम पर ज्यादा हंगामा हुआ। पार्षदों के सवालों से मेयर असहज नजर आए।
आखिर में उन्होंने व्यवस्था को संभाला और पार्षदों से आग्रह किया कि बैठक केवल बजट के लिए है। समस्याओं को लेकर दूसरी बैठक की जाएगी। पार्षद बोले, लोग इतना इंतजार नहीं कर सकते। लगातार उनसे सवाल किए जा रहे हैं। मेयर ने कहा कि हर वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए हर पार्षद को एक करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके बाद पार्षदों ने बहुमत से बजट पास कर दिया। बजट में प्रावधान किया गया है कि निगम साल में 296 करोड़ रुपये की आय जुटाकर 273 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!