हरियाणा बिजली मन्त्री रणजीत सिंह बिजली की कमी न होने का हर बार दावा कर प्रदेश की जनता को करते हैं गुमराह!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा बिजली मन्त्री रणजीत सिंह बिजली की कमी न होने का हर बार दावा कर प्रदेश की जनता को करते हैं गुमराह !*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/फतेहाबाद ;- हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सप्ताह में दूसरी बार फिर से कहा कि प्रदेश में बिजली का कोई ज्यादा संकट नहीं है। 400-500 मेगावाट बिजली कम पड़ रही है, आने वाले 4-5 दिन में यह कमी पूरी हो जाएगी और बिजली समस्या दूर हो जाएगी। इससे पहले उन्होंने सिरसा में पिछले शनिवार को दावा किया था कि सोमवार से प्रदेश में बिजली के कट नहीं लगेंगे। चंडीगढ मीडिया के सामने भी बिजली कट न लगने का कई बार दावा कर चुके हैं परन्तु यह दावे हर बार झूठे निकलते हैं! जनता का यह मानना है बिजली मंत्री रंजीत सिंह कि अपने विभाग पर पकड़ नहीं है इसीलिए अधिकारी कर्मचारी उनके आदेशों की अवहेलना करते नजर आते हैं? मंत्री रंजीत सिंह ने फतेहाबाद में गुरुवार को परिवेदना समिति की बैठक में समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिजली की कमी दूर करने का दावा किया था।