पूर्व सीएम हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर शायरी में कसा तंज, कहा ‘मुझे तरस आता है मेरे हाकिम की फकीरी पर, जो गरीबों से इनके पसीने की कमाई मांगे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर शायरी में कसा तंज, कहा ‘मुझे तरस आता है मेरे हाकिम की फकीरी पर, जो गरीबों से इनके पसीने की कमाई मांगे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा में डिपो होल्डर को झंडा बेचने के लिए कंप्लसरी किया है। मेरे को समझ में नहीं आ रहा कि डिपो होल्डर 20 रुपए कैसे झंडे के ले रहे हैं। प्रदेश पर सवा 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कर्जा है, ऐसे तो झंडे बेचने से कर्जा नहीं उतर सकता। यह निंदनीय है।
हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर शेरो-शायरी में तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे तरस आता है मेरे हाकिम की फकीरी पर, जो गरीबों से इनके पसीने की कमाई मांगे।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि आजाद भारत में झंडा सबको लगाना चाहिए लेकिन हरियाणा पर कर्ज में बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार खूब चरम सीमा पर है। इसकी पोल खुद सत्ता में बैठी पार्टियों के विधायक खोल रहे हैं। प्रदेश में 38 हजार टीचरों के पद खाली है। लोगों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। प्रदेश के खेत पानी में डूबे हैं। हुड्डा ने कहा कि 15 अगस्त पर हम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते रहे हैं। आजादी के बाद भारत विदेश से गेहूं आयात करता था लेकिन उसके बाद किसानों ने अपने खून-पसीने से देश में अनाज के भंडार भर दिए। देश की तरक्की में किसान-मजदूर की मेहनत है। आजादी के शहीदों का सम्मान करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्रियों का हरियाणा के विकास में योगदान रहा है जिसे स्कूली पाठ्यक्रम शामिल किया गया था। मगर मौजूदा सरकार ने स्कूलों का पाठ्यक्रम ही बदल दिया। छठी से आठवीं तक का पाठ्यक्रम बदलने का काम किया जा रहा है।
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के विकास में नागरिक, किसानों, मजदूरों को तत्कालीन मुख्यमंत्रियों का योगदान रहा है। अग्निपथ युवाओं के हक में नहीं है। चार साल में जज्बा कायम नहीं रहेगा। राष्ट्रीय ध्वज की इज्जत के लिए युवा लड़ता है। आज तक एक्स सर्विस मैन को हरियाणा सरकार नौकरी नहीं दे पाई।
अभी पहली भर्ती होने पर सबको पहले ही नौकरी दे दों, ऑन डेपुटेशन आर्मी पर भेज दो, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो। बाप बाद में रिटायर होगा, बेटा पहले हो जाएगा। यह बेरोजगारों के हित में नहीं है। भाजपा- जजपा गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है। अब सरकार नाम की चीज है ही नहीं, गिरी- गराई सरकार है। ये जन सेवा नहीं स्वयं सेवा में लगे हुए है।