जींद जेल में बिजली ठीक करने के बहाने सीढ़ी पर चढ़ा कैदी फरार!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद जेल में बिजली ठीक करने के बहाने सीढ़ी पर चढ़ा कैदी फरार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;- जिला कारागार से एक कैदी फरार हो गया। मर्डर के प्रयास और आर्म्ज एक्ट के मामले में बंद कैदी बिजली का काम जानता था। रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी, जिसे ठीक करने के बहाने वह सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला। पुलिस कैदी को ढूंढने में लगी है।खनौरी के बनारसी का निवासी राकेश तीन साल से जींद की जिला कारागार में बंद था। 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इसमें बनारसी निसासी राकेश और सोनू शामिल थे।जींद के जिला कारागार अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि कैदी के जेल से फरार होने की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जेल में बिजली का कुछ काम चल रहा था, जिसके लिए सीढ़ी आदि रखी थी। इसी का फायदा उठाकर कैदी राकेश जेल से फरार हो गया। मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
