Saturday, June 29, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरनालकारोबारकैथलगोवाचंडीगढ़जॉब करियरदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतमणिपुरहरियाणा

सोनिया गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के लिए नवजोत सिद्दू को जिम्मेदार मानते हुए मांगा त्यागपत्र,चार अन्य प्रदेशो के प्रदेशाध्यक्ष से भी मांगा इस्तीफा!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनिया गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के लिए नवजोत सिद्दू को जिम्मेदार मानते हुए मांगा त्यागपत्र,चार अन्य प्रदेशो के प्रदेशाध्यक्ष से भी मांगा इस्तीफा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच प्रदेशों की हार के लिए जिम्मेवार प्रधानों से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके।’’ रविवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। पंजाब में हुई कांग्रेस की करारी हार के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है। खुद कई कांग्रेसी कह रहे हैं एक विपक्ष की तरह नवजोत सिद्धू ने काम किया और इसका पार्टी को नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!