करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीहरियाणा

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल पर विपक्षी दलों का आरोप, मन्त्री किसानों की चिंता कम औऱ अपनी पब्लिसिटी पर ज्यादा करते है फोकस! मन्त्री ने आरोपो का नकारा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल पर विपक्षी दलों का आरोप, मन्त्री किसानों की चिंता कम औऱ अपनी पब्लिसिटी पर ज्यादा करते है फोकस! मन्त्री ने आरोपो का नकारा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी/चंडीगड़ ;- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल पर विपक्षी दलों ने आरोप लगाते हुए कहा किसानों की चिंता कम औऱ अपनी पब्लिसिटी में ज्यादा ध्यान देते हैं। उनका एक ताजा वीडियो सामने आया है। जिसमे वह गाड़ी से उतर कर कार्यकर्ताओं के साथ खेत में गए और सरसों की डाली तोड़ कर फोटो खिंचवाने के बाद वापस निकल गए। वीडियो में निरीक्षण में फसल की चिंता कम और फोटो शूट ज्यादा करते नजर आए। जब इस विषय पर कृषिमन्त्री जेपी दलाल की प्रतिक्रिया जानने के लिए राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय ने उनको फोन किया तो उन्होंने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं तो हमेशा हल्के में रहता हूं औऱ कृषि मंत्री होने के नाते खेतो में भी जाता रहता हूँ। मन्त्री ने बताया विपक्षियों को मेरा काम करना हजम नही हो रहा है। इसलिए वह ऐसी बाते उड़ाते हैं परंतुु मैं निरंतर अपना काम करता रहता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!