डॉ अशोक तंवर ने युवा वकील सुखविंदर नारा को प्रांतीय स्तर पर मीडिया पैनलिस्ट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
डॉ अशोक तंवर ने
युवा वकील सुखविंदर नारा को प्रांतीय स्तर पर मीडिया पैनलिस्ट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी ने आज जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर ने आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की । युवा वकील सुखविंदर नारा को प्रांतीय स्तर पर मीडिया पैनलिस्ट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने वीश्वश व्यक्त किया है।कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा नारा को अभी कुछ दिन पहले आल इंडिया प्रफ़ेशनल कांग्रेस से अंबाला लोकसभा का चेयरमैन नियुक्त किया गया था, लगातार नारा को बड़ी ज़िम्मेवारियों से नवाजना अशोक तंवर का नारा के ऊपर द्रिड विश्वास का सबूत है, गोरतलब है कि नारा ने राहुल गाँधी से जून माह में जेएनयू छात्र नेता के साथ राहुल गाँधी से मुलाक़ात की थी उसके बाद नारा का क़द कांग्रेस संगठन में लगातार बढ़ा है, नारा हरियाणा में पूर्व की कानग्रेस सरकार में सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल रह चुके हैं और इंग्लैण्ड से क़ानून की शिक्षा प्राप्त हैं ।
सुखविंद्र नारा ने इस नियुक्ति पर
अशोक तंवर व तरुण भंडारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हरियाणा में कांग्रेज़ कि जबरदस्त लहर है ।इनेलो का शिराज खिन्न भिन्न हो चुका है। नारा ने कहा कि राहुल ग़ांधी के नेतृत्व में जिन पांच राज्यों के चुनाव है उनमें कांग्रेस की सरकारें बनने जा रहीं है।राहुल ग़ांधी के हरियाणा में सेनापति अशोक तंवर है,आगामी चुनाव उनके नेतृत्व में लोकसभा व विधानसभा में हरियाणा में लड़े जाएंगे। नारा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नही है।सभी नेता कांग्रेस व राहुल ग़ांधी के लिए अपने अपने ढंग सर कांग्रेस की ताकत बढ़ाने पर लगे हुए हैं। नारा ने कहा कि अशोक तंवर ने जिस तरह पिछले साढ़े चार सालों में कड़ी मेहनत करके जनसंपर्क अभियान जारी रखा है,कांग्रेस को उससे जबरदस्त मजबूती मिली है।तंवर की साइकिल यात्रा,पानीपत की रैली में उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने साबित किया है कि वह मजबूत जनाधार वाले नेता हैं।