*चंडीगढ़ यूटी में कार्यरत डेपुटेशन कर्मचारियों को DA मिलने का पत्र जारी होने पर / संयुक्त टीचर्स एसोसिएशन ने सांसद सतनाम सिंह संधू का किया धन्यवाद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*चंडीगढ़ यूटी में कार्यरत डेपुटेशन कर्मचारियों को DA मिलने का पत्र जारी होने पर / संयुक्त टीचर्स एसोसिएशन ने सांसद सतनाम सिंह संधू का किया धन्यवाद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- आज ज्योइंट टीचर्स एसोसिएशन ने राज्य सभा सांसद सतनाम सिंह संधू से मुलाकात कर डेपुटेशन कर्मचारियों को केंद्र से डी.ऐ का पत्र जारी होने पर धन्यवाद किया और और इसके साथ-साथ समग्र शिक्षा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए डी.ऐ की मांग को उनके सामने रखा। इसमें विशेष तौर पर जे .टी .ऐ के चेयरमैन व पंजाब हरियाणा वेलफेयर कर्मचारी यू .टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष रणवीर जोराड व ज्योइंट टीचर्स टीचर एसोसिएशन के महासचिव व आल इंडिया सम्रग शिक्षा के माहासचिव अजय शर्मा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि डी .ऐ का पत्र जारी होने से लगभग पूरे चंडीगढ़ में 1500 कर्मचारियों जो पंजाब हरियाणा से आकर यहां कार्य कर रहे हैं उनको इसका वित्तीय लाभ मिलेगा। प्रतिनिधियों ने कहा कि श्री सतनाम सिंह संधू जी ने हर बार अध्यापकों की मांगों को लेकर प्रशासन के आगे बहुत अच्छे तरीके से रखा है और जिसमें कई मांगों पर सफलता मिली है। उन्होंने कहा राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ सतनाम सिंह संधू जी का शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान है उसको नहीं भुलाया जा सकता यही वजह है कि वह हमेशा शिक्षकों के साथ खड़े नजर आते हैं और उनकी मांगों और जरूरत को हमेशा पहल के आधार पर हल करवाने का प्रयत्न करते हैं। उन्होंने कहा की 2004 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पैशन स्कीम व चंडीगढ़ कर्मचारियों को 20 कैसुयल लीव की मांग उनके सामने रखी। प्रतिनिधियों ने कहा चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में अलग-अलग तरह के अध्यापक कार्य कर रहे हैं जिसकी वजह से ज्योइंट
टीचर्स एसोसिएशन हमेशा अध्यापकों की मांगों को लेकर प्रशासन के सामने खड़ी रहती है
*समग्र शिक्षा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए डी.ऐ की मांग को भी सतनाम सिंह संधू के सामने एक बार फिर उठाया*
। आज हमने सम्रग शिक्षा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए डी ए की मांग को एक बार फिर सतनाम सिंह संधू जी के सामने रखा है। यह गौरतलब है कि डी ए न मिलने की वजह से समग्र शिक्षा में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि न होने की आशंका बनी हुई है । जिसमें लगभग 1300 कर्मचारी है और उनके परिवारों के सहित यह संख्या लगभग 5000 से भी ऊपर चली जाती है । उन्होंने कहा हमें उम्मीद है की सतनाम सिंह संधू जी ने जैसे पहले कंप्यूटर अध्यापकों को वेतन दिलवाया था इस तरह से समग्र शिक्षा में कार्यरत कर्मचारियों की इस जायज मांग को भी हल करवाने में योगदान देंगे ।
रणवीर जोराड़ ने अपनी इस मांग को पूरा करने में माननीय राज्यपाल व प्रशासक एवं मुख्य सचिव चंडीगढ़ प्रशासन के इस संदर्भ में सकारात्मक रवैये व अथक प्रयासों का भी आभार व्यक्त किया ।