*नायब सैनी सरकार ने शहीद निशांत की छोटी बहन को पीडब्ल्यूडी विभाग में दी नोकरी / पीडब्ल्यूडी मंत्री गंगवा तथा एमएलए भयाना ने थमाया नियुक्ति पत्र*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*नायब सैनी सरकार ने शहीद निशांत की छोटी बहन को पीडब्ल्यूडी विभाग में दी नोकरी / पीडब्ल्यूडी मंत्री गंगवा तथा एमएलए भयाना ने थमाया नियुक्ति पत्र*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- हांसी निवासी शहीद निशांत मलिक की बहन को सैनी सरकार में सरकारी नौकरी मिल गयी है। सरकार ने शहीद निशांत मलिक की छोटी बहन नीरज को PWD विभाग में JE सिविल के पद पर नियुक्त किया है। केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और हांसी विधायक विनोद भ्याना ने नीरज को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर शहीद की बहन नीरज ने कहा कि मैं सरकार का धन्यवाद करती हूं। यह नौकरी मुझे मेरे भाई की तरफ से मिली है। अगर आज मेरा भाई होता तो और भी खुशी होती। इस पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हमें गर्व है कि हरियाणा के रहने वाले जवान ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश के लिए 11 अगस्त 2022 को मात्र 19 साल की आयु में शहीद हो गए। वहीं विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि शहीद निशांत मलिक की बहादुरी के साथ साथ उनके पिता जयवीर की बहादुरी का भी सम्मान करता हूं। साथ ही हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद करता हूं।
बता दें कि हांसी के रहने वाले निशांत मलिक जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आंतकवादियों से लड़ते हुए 11 अगस्त 2022 को शहीद हो गए थे। उन्होनें 28 अगस्त 2020 को ही भारतीय सेना जॉइन की थी। निशांत मलिक मात्र 19 साल की आयु में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।