चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पंजाब सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पाबंदियों की समयसीमा को बढ़ाते हुए लिए कई बड़े फैसले*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पाबंदियों की समयसीमा को बढ़ाते हुए लिए कई बड़े फैसले*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है यानि अब मामलों में गिरावट आई है| इसका सबसे बड़ा एक कारण है कि पाबंदियों का लग जाना| पाबंदियों का ही असर है कि कोरोना अपने पैर नहीं पसार पाया है और इसके मामले घटते जा रहे हैं| लेकिन मामलों के घटने का मतलब यह नहीं है कि अभी आपको पाबंदियों से छुटकारा मिल जाएगा|

फिलहाल, पंजाब में पाबंदियों की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है| अब 10 जून तक पंजाब पाबंदियों में रहेगा| इसकी घोषणा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की है| कैप्टन अमरिंदर सिंह का मानना है कि कोरोना के मामलों में कमी के चलते पाबंदियों को हटाने में जल्दबाजी घातक साबित हो सकती है| हालांकि, राज्य में पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट को देखते हुए कैप्टन ने इतना जरूर कहा है कि अब राज्य में निजी वाहनों में सीमित संख्या का नियम नहीं रहेगा|

बतादें कि, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीरवार को राज्य में कोरोना की समीक्षा को लेकर एक बैठक की| और इस बैठक में कैप्टन में राज्य में लागू पाबंदियों को आगे 10 जून तक बढ़ाकर जारी रखने जहां बड़ा फैसला लिया| वहीं, इसके अलावा उन्होने कई अन्य फैसले भी लिए| वैक्सीनेशन को लेकर को लेकर कैप्टन ने कहा कि 1 जून से 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सूची में दुकानदार, उनके कर्मचारी, हॉस्पिटलटी सेक्टर के लोग, औद्योगिक वर्कर्स, स्ट्रीट वेंडर्स, डिलीवरी बॉय, बस/कैब चालक/कंडक्टर, सरपंच, पंच, मेयर, पार्षद यानि स्थानीय निकायों के सदस्य प्राथमिकता में शामिल में होंगे|

कैप्टन ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के 188 मामले सामने आए हैं| इस वक्त जब इसके इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन की कमी है तो इस बीमारी के इलाज के लिए वैकल्पिक दवाओं के स्टॉक को बढ़ाने का आदेश दिया गया है| इसके लिए एक विशेषज्ञ समूह को नियुक्त किया है| कैप्टन ने कहा कि राज्य में सभी निजी अस्पताल अपने एंट्री पॉइंट पर कोरोना रेट बोर्ड (11’X5′) लगाएं| इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने पर्याप्त व्यवस्था वाले अस्पतालों में वैकल्पिक सर्जरी और ओपीडी की बहाली का आदेश दिया है| साथ ही गैर-चिकित्सीय उपयोग के लिए ऑक्सीजन की अनुमति दे दी गई है। कैप्टन ने कहा कि कोरोना का कहर बेशक कम हो गया हो लेकिन हमें सतर्कता को बनाये रखना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!