जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा ने विधानसभा सत्र में प्रभावी तरीके से उठाया जुलाना के विकास का मुद्दा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा ने विधानसभा सत्र में प्रभावी तरीके से उठाया जुलाना के विकास का मुद्दा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- विधायक अमरजीत ढांडा ने विधानसभा के बजट सत्र में जुलाना की समस्याओं को प्रमुखता व प्रभावी तरीके से उठाया। अमरजीत ढांडा ने जुलाना को शीघ्र उपमंडल बनाने के लिए सरकार से आग्रह किया। ढांडा ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र में जलभराव का स्थाई समाधान करने की भी मांग करी। उन्होंने सरकार से पानी से खराब हुई फसल का मुआवजा किसानों को शीघ्र देने की मांग करी। इसी के साथ-साथ गतौली गांव में महिला काॅलेज बनाने, लिजवाना कलां गांव में पावर हाउस बनाने की मांगो को विधानसभा के पटल पर रखा। उन्होंने शुगर मिल की क्षमता बढ़ाने के साथ घर-घर पीने का पानी पहुंचाने तथा नहरों का पानी खेतों में देने के लिए नाले बनवाने की मांग रखी। ढांडा ने किसानों को मधुमक्खी व मछली पालने के लिए प्रोत्साहित राशि देने की मांग को भी उठाया।