हरियाणा का जाट समाज और किसान मेरे अपने, नाराज होंगे तो मना लूंगा ;- कृषि मंत्री जेपी दलाल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा का जाट समाज और किसान मेरे अपने, नाराज होंगे तो मना लूंगा ;- कृषि मंत्री जेपी दलाल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ उनकी कोठी पर राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़ के संपादक राणा ओबराय की एक विशेष भेंटवार्ता हुई। संपादक ने सवाल करते हुए पूछा आज हरियाणा के किसान और जाट समाज शायद आपसे नाराज है उसके जवाब में मंत्री जेपी दलाल ने कहा हरियाणा का जाट समाज मेरा है और सभी किसान मेरे साथी हैं और मैं हमेशा उनके साथ हूं। किसान औऱ जाट मेरे से नाराज नहीं हो सकता। यदि वह मेरे से नाराज हैं तो मैं उनको मना लूंगा क्योंकि उनको अगर कोई बात बुरी लगी है तो उन्होंने मेरे बारे में बहुत कुछ बुरा बोला है हम सब एक है इसलिए हम आपस में नाराज नहीं हो सकते। कृषि मंत्री ने कहा किसानों का आंदोलन अब राजनीतिक आंदोलन बन गया है और राजनीतिक पार्टियां किसानों को बरगला रही हैं। कृषि मंत्री ने कहा मुझे मेरे समाज के लोगों ने हमेशा मान सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने तीन बार चुनाव लड़ा पहली बार मात्र मैं 600 वोटों से हारा, और दूसरी बार सिर्फ 19 सो वोट से जीत से दूर रह गया। मेरे लोगों ने मुझे तीसरी बार 18 हजार वोट देकर विजयी बनाया। इसलिए कोई भी शरारती तत्व मुझे मेरे समाज से अलग नहीं कर सकता।