प्रशासन बेपरवाह,सेक्टर 17 चंडीगढ स्तिथ 30 बेज बिल्डिंग में लिफ्ट औऱ सीढ़ियों के पास लगी सैनिटाइजर की बोतले दिखी खाली*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रशासन बेपरवाह,सेक्टर 17 चंडीगढ स्तिथ 30 बेज बिल्डिंग में लिफ्ट औऱ सीढ़ियों के पास लगी सैनिटाइजर की बोतले दिखी खाली*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- देश औऱ चंडीगढ से वैश्विक कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है।चंडीगढ में रोजना कोरोना के कुछ नए केस देखने को मिल जाते हैं। चंडीगढ प्रशासन कोरोना से बचाव के तरीकों में किसी भी तरह की लापरवाही कोताही नही बरतना चाहता है। परन्तु इसके विपरीत सेक्टर 17 चंडीगढ स्तिथ 30 बेज बिल्डिंग में जहाँ हरियाणा सरकार के अनेको विभाग के मुख्यालय हैं। इस बिल्डिंग में IAS/IPS अधिकारियों के साथ साथ रोजाना सैंकड़ों अधिकारी व कर्मचारी कार्य पर आते हैं। 17 फरवरी को जब हमारी टीम 30 बेज बिल्डिंग में गयी तो देखा लिफ्ट औऱ सीढ़ियों के पास लगी सैनिटाइजर की बोतले पूरी तरह खाली है। इसका मतलब चंडीगढ यूटी व हरियाणा प्रशासन कोरोना महामारी को हल्के में लेने लग गया हैं अथवा यह किसी कर्मचारी की लापरवाही है। कारण चाहे कुछ भी हो अभी हम सबको कोरोना महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग औऱ मास्क लगाना जरूरी है तांकि हम सब में से कोई महामारी की लपेट में न आ जाये।