सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षा का टाइम-टेबल आज किया जारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षा का टाइम-टेबल आज किया जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा (CBSE Exam 2021) का टाइम-टेबल आज जारी कर दिया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड एग्जाम 2021 डेटशीट (CBSE Board Datesheet) जारी की है। परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की है। बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि डेटशीट में कोशिश की गई है कि छात्रों को दो विषयों के बीच तैयारी करने का समय दिया गया है। बोर्ड एग्जाम कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग नियम का भी पालन करना होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन होगा और 15 जुलाई तक रिजल्ट्स घोषित करने की कोशिश की जाएगी. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है।