कुमारी शैलजा ने खट्टर और सैनी सहित बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा मेरी रगों में कांग्रेस का खून/ भाजपा मुझे न नसीहत दे न ही कांग्रेस छोड़ने का फैलाये भ्रम!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुमारी शैलजा ने खट्टर और सैनी सहित बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा मेरी रगों में कांग्रेस का खून/ भाजपा मुझे न नसीहत दे न ही कांग्रेस छोड़ने का फैलाये भ्रम!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा की सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने साफ कर दिया है कि वो पार्टी कभी नहीं छोड़ेंगी. दरअसल, शैलजा की नाराजगी की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था।.इसके बाद शैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ”बीजेपी के नेता जो टिप्पणी कर रहे हैं, वो नसीहत न दें. हमारा राजनीतिक करियर उनसे लंबा है. बीजेपी के लोग भ्रम फैला रहे हैं कि शैलजा कांग्रेस छोड़ेंगी. कुमारी सैलजा कभी पार्टी नहीं छोड़ सकती है, कुमारी शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है, कुमारी शैलजा के पिता भी कांग्रेस के झंडे में लिपट कर गए, मैं भी झंडे में ही लिपककर जाऊंगी.”
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा, ”कुमारी शैलजा के लिए अपनी लड़ाई नहीं है, कमजोर वर्ग की लड़ाई है. हमारी लड़ाई 36 बिरादरी की लड़ाई है. राजनीति में संघर्ष अपने, साथियों और विचारों के लिए होता है.”
उन्होंने नाराजगी पर कहा कि कुछ अंदरूनी बातें हो जाती हैं. कांग्रेस से नाराजगी नहीं है. कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूर रहने पर कहा कि वो अब कैंपेन के लिए निकलेंगी।