हरियाणा में अब जेजेपी पार्टी के नेताओ का पलायन शुरू, जिलाध्यक्ष ने किसानों के समर्थन में छोड़ी जेजेपी पार्टी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में अब जेजेपी पार्टी के नेताओ का पलायन शुरू, जिलाध्यक्ष ने किसानों के समर्थन में छोड़ी जेजेपी पार्टी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- कृषि कानूनों को लेकर किसानों का संघर्ष खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है | किसानों को दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं इस मामले पर राजनीती भी गर्माई हुई है और इस्तीफों का दौर भी जारी है | इस बीच अब करनाल से भी जेजेपी नेता और जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोरैया ने पद और पार्टी से इस्तीफा दिया है | उन्होंने अपने इस फैसले का कारण कृषि कानूनों को बताया है | किसानों का समर्थन करते हुए इंद्रजीत सिंह गोरैया ने इस्तीफा दिया और कहा कि मैं अपना व्यक्तिगत फायदा नहीं देखना चाहता था बल्कि मैं किसानों के साथ मिलकर उनकी आवाज़ आगे बढ़ाना चाहता हूं, मैं आगे भी आंदोलन में लगातार जाता रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर वो सरकार और किसानो के मीडिएटर बनते तो शायद दुष्यंत चौटाला का कद ऊपर होता,पर उन्होंने सरकार की बात की किसानों की नहीं, इसलिए मैं पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहा हूँ । वहीं उन्होंने कहा कि आगे कहां जाऊंगा इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। वहीं उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है | मैं किसानों के साथ खड़ा हूँ और किसानों के लिए पार्टी छोड़ रहा हूं |आपको बता दें कि इससे पहले इंडियन नेशनल लोक दल के विधायक अभय सिंह चौटाला भी इस्तीफा दे चुके हैं।