15 अगस्त के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर को करेगा सम्मानित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
15 अगस्त के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर को करेगा सम्मानित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ की सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस कंवरदीप कौर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कंवरदीप कौर ने बतौर कपूरथला एसएसपी रहते हुए 15 मार्च 2021 को रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के पास झुग्गी-झोपड़ी निवासी मूल रूप से बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया था।
आरोपी ने एक 7 साल की बच्ची को बिस्किट देने के बहाने झोपड़ी में ले जाकर रेप किया था। यहां तक कि आरोपी ने बच्ची के गुप्तांगों पर लकड़ी के टुकड़े से घाव कर दिए थे।
IPS कौर ने केस की जांच कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मजबूत साक्ष्य जुटाए थे। उनकी प्रभावी जांच और पुख्ता सबूतों के चलते कोर्ट ने 11 महीने में ही आरोपी को दोषी पाते हुए उसे मौत की सजा सुनाई थी।