हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा सदन में की घोषणा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा सदन में की घोषणा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा होगा ऑनलाइन
रिकॉर्ड रूम बनाकर प्रदेश और जिला स्तर किया जाएगा रिकॉर्ड डिजिटल
मौजूदा बजट के अलावा अगर ज़रूरत पड़ी तो सप्लीमेंट्री बजट के जरिए किया जाएगा कार्य,
हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा रखे जाने वाले कर्मचारियों में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित आरक्षण का किया जा रहा पूर्ण अनुपालन*
*नए प्रावधान एचकेआरएन के माध्यम से एक बार चयन होने के बाद सरकारी विभाग द्वारा युवाओं को ज्वॉइन करवाना अनिवार्य – मनोहर लाल*
*219 युवाओं का इजरायल में रोजगार के लिए हुआ चयन, 1 लाख रुपए से अधिक मिलेगा वेतन*
*अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 20 और 27 प्रतिशत तक का पूरा ध्यान रख रही है सरकार*
*यदि पहली भर्ती में आरक्षण की संख्या कम होती है, तो अगली भर्ती में उसे पूरा किया जाता है*
*इजरायल के लिए 8169 युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 1909 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया और 219 युवाओं का चयन हुआ*