एक्शन में डॉ बनवारीलाल, हरियाणा के 3 कर्मी सस्पेंड, 2 के खिलाफ कार्यवाही के आदेश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक्शन में डॉ बनवारीलाल, हरियाणा के 3 कर्मी सस्पेंड, 2 के खिलाफ कार्यवाही के आदेश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज सायं 4.15 बजे रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा, पंचकुला के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और तीन कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। इसके अलावा, दो कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए।
आज किए गए औचक निरीक्षण के दौरान रिकार्ड के रख-रखाव व सफाई में पाई गई कमी के कारण तीन कर्मचारियों शुगर मिल शाखा के सहायक श्री गमनदीप, लेखा परीक्षा शाखा के सेवादार श्री कुलविन्दर सिंह व बजट शाखा के सेवादार श्री सुमित दलाल को निलम्बित करने के आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने आरसीएस की निजी सचिव श्रीमति सुमन रानी के विरुद्ध स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर न बनाए जाने के पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार, कार्यालय में स्थित आई.सी.डी.पी. शाखा में पदस्थ पुनर्नियुक्त सहायक श्री टेक चन्द नैन को अनुपस्थित पाए जाने व रिकार्ड फाईल्स को वर्ष-2019 से लम्बित रखने का दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए ।
उन्होंने कार्यालय की सभी शाखाओं के भौतिक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व रिकार्ड के रख-रखाव को उचित स्तर का नहीं पाया जबकि कुछ शाखाओं के कार्य को मंत्री ने सराहा। उन्होंने रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां हरियाणा श्री आरएस.वर्मा को यह निर्देश भी दिए कि भवन के रख-रखाव के बारे में उचित निर्णय लेते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाए।