कर्नाटक में हो सकता सत्ता परिवर्तन, 12 विधायकों ने दिया झटका, इस्तीफा देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुँचे!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कर्नाटक में हो सकता सत्ता परिवर्तन, 12 विधायकों ने दिया झटका, इस्तीफा देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुँचे!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली;- कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से शुरू हुआ सत्ता का नाटक अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कुमारस्वामी सरकार की मुसीबतें भी आए दिन बढ़ने लगी हैं। बताया जा रहा है कि 12 विधायक इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं। इसमें से 11 विधायकों ने स्पीकर के मौजूद नहीं होने पर विधानसभा सचिव को इस्तीफा सौंप दिया। इन विधायकों में 9 कांग्रेस के हैं, जबकि तीन विधायक जनता दल सेकुलर के हैं। वहीं कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी फिलहाल अमेरिका के दौरे पर गए हुए हैं। इस बीच विधायकों को मनाने के लिए राज्य के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधायकों से बातचीत करने के लिए स्पीकार कार्यालय खुद भी पहुंच गए हैं। बता दें कि अगर सरकार के समर्थन वाले 12 विधायक इस्तीफा देते हैं तो कुमारस्वामी सरकार खतरे में पड़ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ राज्य में सरकार गठन को बेताब बीजेपी के लिए रास्ता आसान हो जाएगा।