Sunday, December 22, 2024
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबहरियाणा

बिहार के रहने वाले धीरज शख्स की दोनों किडनी हुई फेल, दानवीरों से मदद की करी अपील*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बिहार के रहने वाले धीरज शख्स की दोनों किडनी हुई फेल, दानवीरों से मदद की करी अपील*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- गत दिवस दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार बिहार के धीरज कुमार की दोनों किडनी फेल हो चुकी है । इसके चलते वह क्रॉनिक किडनी डिजीज से ग्रसित है । पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है। उसका 15000 रुपए प्रति महा डायलिसिस पर खर्च हो रहा है। सालाना उसका खर्चा ₹200000 तक का है। धीरज के परिजनों ने उसकी मदद के लिए गुहार लगाई है। पीजीआई एसबीआई बैंक में अकाउंट है जिसका नंबर 38061092376 उसका आईएफएससी नम्बर 00015 24 है। इन दिनों वहा पीजीआई गुरुद्वारा में रहता है यदि कोई दानवीर इस मरीज की मदद करना चाहता है तो अपने स्तर पूरी छानबीन करने के बाद मदद कर सकता है। भारतीय न्यूज/राष्ट्रीय खोज ने सिर्फ खबर छापी हैं किसी भी तरह का जिम्मदारी नही ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!