शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के विभाग में दिवंगत व सेवानिवृत्त लेक्चरारो को भी मिलती है प्रमोशन!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के विभाग में दिवंगत व सेवानिवृत्त लेक्चरारो को भी मिलती है प्रमोशन!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा और शिक्षा विभाग हरियाणा ने एक ऐसा करानामा किया है जिसे देखकर आप दुख मनाएंगे या हसेंगे ये हम जनता के विवेक पर छोड़ते है। इस बार शिक्षा विभाग ने उन लोगों को भी पदोन्नति दे दी है जो अब इस दुनिया में भी नहीं है। स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नति के लिए मांगी गई मेरिट लिस्ट में अनियमितता का आरोप लगाया। एसोसिएशन ने बताया कि बहुत से ऐसे लेक्चरर हैं जो रिटायर हो चुके हैं, या मर चुके हैं, सरकार ने उन्हें भी प्रमोशन लिस्ट में जगह दी।
लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग ने हाल ही में 500 से अधिक स्कूल प्रिंसिपल प्रमोशन के माध्यम से भरने के लिए प्रक्रिया चलाई। मेरिट नंबर 1337 से लेकर 1850 तक के केस प्रमोशन के लिए मांगे गए। बताया गया कि मेरिट लिस्ट अप्रैल 2017 में तैयार की गई थी। एसोसिएशन ने प्रिंसिपल पद के लिए जो मेरिट विभाग ने बनाई है उसमें भाईचारा और रिश्तेदारी बरतने के आरोप भी लगाए हैं।