करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराजस्थानहरियाणा

राजस्थान से सांसद होंगे लोकसभा के नए स्पीकर! आज करेंगे नामांकन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राजस्थान से सांसद होंगे लोकसभा के नए स्पीकर! आज करेंगे नामांकन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- लोकसभा अध्यक्ष के लिए नाम पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो चुका है। राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला नए लोकसभा अध्यक्ष होंगे। आज वह अपना नामांकन करेंगे। ओम बिड़ला अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई थी। ओम बिड़ला कोटा से साल 2014 और अब साल 2019 में सांसद का चुनाव जीते हैं। वह तीन बार विधायक भी रहे हैं।सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र में आज दूसरे दिन भी नये सांसदों का शपथग्रहण जारी रहेगा। आज इन राज्यों के सांसदों को शपथ दिलाई जानी है उनमें यूपी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से चुनकर आए के भी सांसद शामिल है। आज जिन प्रमुख व्यक्तियों को शपथ लेना है उनमें सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव जैसे नेता शामिल है। सदन में सांसदों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के तौर पर टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। बता दें, आज दोपहर 12 बजे तक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने का डेडलाइन है। संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी। लोकसभा चुनाव 2019 में ओम बिड़ला को करीब पौने तीन लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी थी। इस चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। लेकिन मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच सिमट गया था। ओम बिड़ला 800051 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा 520374 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कोटा में कुल 69 फीसद मतदान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!