राहुल गांधी के न मानने के बाद अधीर रंजन होंगे लोकसभा में कांग्रेस नेता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राहुल गांधी के न मानने के बाद अधीर रंजन होंगे लोकसभा में कांग्रेस नेता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से अपने वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। कांग्रेस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने अन्य नेताओं के साथ चर्चा के बाद चौधरी को सदन में पार्टी का नेता बनाने का फैसला किया। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने इस संबंध में लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है कि श्री चौधरी सदन में पार्टी के नेता होंगे और सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता होने के नाते महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया जाता है कि राहुल गांधी के इस पद पर इनकार के बाद अधीर रंजन को पार्टी नेता चुना गया। अधीर चौधरी का उल्लेख करते हुए लोकसभा को एक पत्र लिखा गया कि वो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता होंगे. पत्र में यह भी लिखा गया कि वो सभी महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। कांग्रेस पार्टी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक पर भी फोकस करेगी। पीएम मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है। कांग्रेस ने अलग-अलग तर्क देकर अभी तक इसका विरोध ही किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े के चुनाव हारने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता का विकल्प देना जरूरी था, लेकिन कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर नरमी बरत रही थी क्योंकि वह इस पद के लिए राहुल गांधी को चाहती थी।