बिना निदेशक राम भरोसे चल रहा है हरियाणा रोडवेज विभाग*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बिना निदेशक राम भरोसे चल रहा है हरियाणा रोडवेज विभाग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार का दूसरा नाम है तबादला सरकार! एक ही IAS अफसर का नाम बार बार तबादला सूची में डालती रहती है हरियाणा सरकार। तबादला करने के बाद यह मालूम करना भूल जाती है सरकार क्या अधिकारी अपने नए विभाग में जाकर सीट पर बैठ गए है। शायद ऐसा करना खट्टर सरकार का काम नहीं है। इसका काम तो सिर्फ तबादला करना है। यदि हरियाणा परिवहन विभाग की बात करें तो यहाँ पर लगभग 1 महीने से न तो निदेशक है औऱ न ही कोई संयुक्त निदेशक, यह कह सकते कि यह विभाग पूरी तरह राम भरोसे चल रहा है। IAS व HCS स्तर के अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। नए IAS महानिदेशक ने अभी तक रोडवेज विभाग का पदभार नही संभाला है। इसका अर्थ यह हो सकता है कि अधिकारी सरकार का आदेश नही मानते हैं। खट्टर सरकार को तुरंत प्रभाव से सुने पड़े विभाग में या यह कहें राम भरोसे चल रहे विभाग में IAS /HCS स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति तुरंत करनी चाहिए। तांकि काम सुचारू रूप से चल सके।