Thursday, September 19, 2024
Latest:
अपराधकरनालगुजरातगुड़गाँवचंडीगढ़जॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतयमुनानगरवीडियोशिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

हरियाणा पुलिस का सिपाही लोगों से ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर ऐंठता था पैसे!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पुलिस का सिपाही लोगों से ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर ऐंठता था पैसे!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- हरियाणा प्रदेश के करनाल पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सतीश कुमार को पुलिस ने लोगों से ठगी के आरोप में धरा है|कांस्टेबल सतीश पर आरोप है कि वह लोगों को ग्रुप डी की नौकरी दिलवाने का झूठा झांसा देकर उनसे ठगी करता था। बताया जाता है कि कांस्टेबल सतीश महंगी गाड़ियों का शौक रखता है, जिसके चलते वह बार बार गाड़ियां बदलता रहता था|वहीँ सतीश की इस शान ओ शौकत को देखकर साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी भी हैरान रह जाते थे कि आखिर ये यह सब कर कैसे लेता है। धीरे-धीरे सतीश पर अन्य पुलिस कर्मियों की शक की सुइयां घूमने लगी और आखिर सतीश की शान ओ शौकत से पर्दा उठ गया। सतीश ये सब इसलिए कर पाता था क्योंकि वह लोगों को नौकरी का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठता था, और इन पैसों से वह अपनी लाइफस्टाइल को लग्जरी बनाता था|यही नहीं ग्रुप डी के आलावा सतीश कई भर्तियों में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी कर चुका था|
ऐसा पकड़ा गया कांस्टेबल सतीश ……
आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ करनाल के फुरलक गांव के धर्मपाल सिंह ने शिकायत दी थी कि कैथल के आंहू गांव का कांस्टेबल सतीश कुमार ने उसे एक लाख रुपये में ग्रुप डी की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था|धर्मपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि अपने दामाद कुलदीप और अपने लड़के के साले को नौकरी दिलाने के लिए उसने दो लाख रुपये उसे दिये थे लेकिन आरोपी ने दोनों की ही नौकरी नहीं लगवाई। अब जब पीड़ित ने कांस्टेबल से पैसे वापस लौटाने को कहा तो आरोपी ने उसे किसी केस में अंदर करवाने की धमकी दे डाली, जिसके बाद पीड़ित धर्मपाल ने करनाल के सिविल थाने में इसकी शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने धर्मपाल की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया|पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी पर केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!