खेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

खट्टर सरकार में क़ानून व्यवस्था का निकला दिवाला, अपराधी बेख़ौफ़, जनता हुई भयभीत: -सुरजेवाला*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
खट्टर सरकार में क़ानून व्यवस्था का निकला दिवाला, अपराधी बेख़ौफ़, जनता हुई भयभीत: -सुरजेवाला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल ;- कैथल के मॉडल टाऊन निवासी आढती सत्यवान व उनकी पत्नी की हुई हत्या को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिह सुरजेवाला ने उनके बेटे व परिवारजनो से मुलाकात की। तत्पश्चात कैथल की अनाज मंडी में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार के पिछले 7 सालो के शासन में कैथल की अनाज मंडी और मॉडल टाउन में भय का माहौल है। आढ़ती, व्यापारी, दुकानदार ख़ौफ़ के साये में जी रहे हैं। औरतें-बच्चे सैर तक करने से कतरा रहे हैं। मंडी हड़ताल पर है, दुकानें बंद हैं।

गौरतलब है कि परसों दोपहर दिन दहाड़े कैथल में घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति की बेरहम तरीके से चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। शहर में लगातार चोरी, डकैती, लूटपाट और हत्याओं से हर नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों से हरियाणा प्रदेश व कैथल शहर सहित पूरे जिले में गुंडो का आतंक इस कद्र हावी है कि दिन दहाड़े गुंडे सरेआम हत्या कर रहे हैं। बदमाश हावी हैं, जनता भयभीत है और भाजपा-जजपा सरकार सत्ता के नशे में सोई है। आज दिन दहाड़े आढ़ती सत्यवान व उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या करना ये दर्शाता है कि कैथल में गुंडों का आतंक व दहशतगर्दी का आलम दोबारा फिर चरम सीमा पर है।

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिह सुरजेवाला ने कहा कि सिर्फ इतना ही नही बल्कि यही हाल बाक़ी दर्दनाक हत्याओं का भी है :-👇

◆ 6 साल पहले भी 18 मई 2015 की दोपहर को कैथल की नई अनाज मंडी में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाश ने आढ़ती मनीष को गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीते कुछ वर्षों में यह जिले का सबसे चर्चित हत्याकांड रहा। लेकिन 6 साल के बाद भी इस हत्या की कोई गुत्थी सुलझ नही पाई है।
◆ कैथल जिले के गांव करोड़ा में 23 जनवरी 2017 की रात को विकास की गांव में हुई थी हत्या। 5 साल बाद भी आज तक कोई सुराग नही लगा।
◆ अक्टूबर 2019 में गांव तितरम के पास ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की 3 साल की बच्ची के हाथ-पांव काट दिए गए, फिर आंखें निकालकर निर्मम
हत्या कर दी जाती है, लेकिन हत्यारो का आज तक कोई सुराग नहीं।
◆ गांव क्योड़क में हांसी बुटाना नहर किनारे 5 मार्च 2021 की सुबह वारदात को अंजाम दिया जाता है, कोई शिनाख्त नहीं और 5 महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी हत्यारो का कोई सुराख नहीं। न अपराधियों का अता-पता है। न कोई पकड़ा गया है और न ही किसी को न्याय मिला है।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल के भाइयो-बहनो-बुज़र्गो-दोस्तो-युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि चुप मत रहिए, चुप मत बैठिए, सवाल पूछिए और ज़रूर सोचिए कि :-👇
◆ कौन है जुम्मेवार?
◆ कौन है जो कैथल को अपराध की गर्त में धकेल रहा है?
◆ क्यों बेख़ौफ़ हैं अपराधी?
◆ क्यों नही पकड़े जा रहे हत्यारे?
◆ क्यों गुंडे हावी हैं?
◆ कहाँ गए वो नेता जो पुल पर ऐक्सिडेंट हो जाने पर शहर बंद करवाते थे?
◆ क्या जुम्मेवारी है सरकार की?
◆ क्या जबाबदेही है उनकी जिन्हें हमने चुना है?

सुरजेवाला ने कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस के शासन में ये हिम्मत किसी की नही थी। याद कीजिए साल 2004 से पहले हरियाणा व कैथल में अपराधियों का आतंक इस कद्र था कि शहर के व्यापारी, दुकानदार, और गरीब आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस करते थे। सरेआम दिन दहाडे हत्या, लूट व डकैती की घटनाए होती थी। शहर का व्यापारी व दुकानदार कैथल शहर को छोडकर अन्य राज्यो में प्रस्थान करने को मजबूर थे। शहर का नागरिक शाम 6 बजे के बाद घरो से नही निकलते थे। यही हाल आज भाजपा के 7 साल के शासन में हो रहा है। कैथल शहर में आए दिन डकैती व दुकानो के शटर तोडकर लूट की जा रही है लेकिन भाजपाइयो के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

लेकिन जब 2005 में कांग्रेस पार्टी व सुरजेवाला का शासन आया तो सबसे पहले कैथल शहर व जिले की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। अपराधियो को सलाखो के पीछे
डाला गया या गैंगस्टर पुलिस मुठभेड में मारे गए। लेकिन कैथल शहर सहित समस्त जिले की शांति भंग नही होने दी गई।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर अपराधियो को नहीं पकडा तो शहर के व्यापारियों व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ खट्टर सरकार की जडे हिलाने का काम किया जायेगा और पुरजोर तौर से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जायेगा।

पत्रकारो द्वारा पूछे गए अन्य सवालो के भी जवाब दिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिह सुरजेवाला ने :-

◆ 27 सितम्बर को किसानो द्वारा किए जा रहे देशव्यापी भारत बंद का समर्थन करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सम्पूर्ण तौर से किसान, मजदूर और गरीब आदमी के साथ खडी है, भारत बंद में कांग्रेस पार्टी पूर्ण तौर पर समर्थन करेगी।

◆ मंडियो में हो रही धान की आवक पर सरकार द्वारा उचित प्रबंध न किए जाने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि
● भाजपा और जजपा सरकार केवल सत्ता की मलाई खाने में व्यस्त हैं।
●क्या मंडी में बारदाने का इंतजाम हुआ?
●क्या मंडी के व्यापारियो से मीटिंग हुई?
●क्या मंडी के व्यापारियो के मुताबिक एजेंसिया निर्धारित हुई?
●क्या उठान का प्रबंध हुआ? क्या सफाई, ढुलाई, तुलाई, माल रखने के स्थान का इंतजाम हुआ?
सच्चाई ये है कि भाजपा-जजपा सरकार मंडी पर तालाबंदी लगाना चाहती है। ये सरकार दुशमन है मंडी की, आढती, मुनीम, मजदूर की क्योंकि खट्टर सरकार मंडियो को बंद करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!