Tuesday, December 31, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

प्रसिद्ध ज्योतिषी द्वारा तैयार आज का भाग्य राशिफल देखिये क्या कहते हैं सितारे*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रसिद्ध ज्योतिषी द्वारा तैयार आज का भाग्य राशिफल देखिये क्या कहते हैं सितारे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- मेष- व्‍यवसायिक सफलता का योग चल रहा है। मन प्रफुल्लित रहेगा। ऊर्जा का संचार होगा। यह ज्‍यादातर व्‍यवसायिक ऊर्जा होगी। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-स्थिति दिनों-दिन सुधर रही है। व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। प्रेम की स्थिति सही है। संतान से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्‍ति संभव है। धन का आगमन होगा। जुआ-सट्टा लॉटरी में पैसे न लगाएं। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-सौम्‍यता बढ़ रही है। आपका कद बढ़ रहा है। चाहे सामाजिक हो या आर्थिक। ऊर्जा का संचार हो रहा है। जिस चीज की जरूरत हो उसकी उपलब्‍धता हो रही है जीवन में। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। विवाह तय हो सकता है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-अशुभता थोड़ी विद्यमान है। बहुत फूंक-फूंक कर कदम रखें। चोट न लगे। किसी परेशानी में न पड़ें। कमजोरी अनुभव करेंगे। बात-बात में चिड़चिड़ापन होगा। फिर भी सब संभल जाएगा। ईश्‍वर में आस्‍था रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-आशातीत आर्थिक सफलता मिलेगी। शुभ समय है। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार का साथ है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-व्‍यापारिक स्थिति, स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। कुल मिलाकर एक सुखद समय कहा जाएगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

तुला-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार का साथ मिलेगा। यात्रा में लाभ है। धार्मिक बने रहेंगे। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-जोखिम भरा समय है। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। तेज वाहन न चलाएं। किसी भी तरह की शारीरिक स्थिति के लिए तत्‍पर रहें। कोई रिस्‍क न लें।

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। चली आ रही परेशानी दूर होगी। वैवाहिक जीवन में जो परेशानियां थीं वे खत्‍म होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम-व्‍यापार का साथ है। बच्‍चों का पूरा-पूरा सहयोग एक-दूसरे के प्रति रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। व्‍यापार पहले से काफी ठीक होने लगा है। स्‍वास्‍थ्‍य और भाग्‍य साथ दे रहा है। हर दृष्टिकोण से सुखद समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। वाणिज्‍य, एमबीए, सीए के स्‍टूडेंट कुछ अच्‍छा करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। प्रेम, व्‍यापार का साथ रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। कलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। हरी वस्‍तु का दान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!