किरण चौधरी को नेता प्रतिपक्ष बनने के लिये विधायकों का देना होगा समर्थन पत्र ;- स्पीकर कंवरपाल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
किरण चौधरी को नेता प्रतिपक्ष बनने के लिये विधायकों का देना होगा समर्थन पत्र ;- स्पीकर कंवरपाल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा विधानसभा में इनेलो नेता अभय चौटाला को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए जाने के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है। विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए पत्र उनको मिला था। उन्होंने ने बताया कि किरण चौधरी नेता प्रतिपक्ष बनना चाहती है। कंवर पाल ने बताया कि किरण चौधरी को पत्र लिखा गया है कि वे कांग्रेस के विधायकों का समर्थन पत्र दे। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए विधायकों का समर्थन होना जरुरी है।हांलिक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वहीं बनेगा जिसे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा चाहेंगे! अब विधानसभा में कुलदीप बिश्नोई पति – पत्नि के कांग्रेस में शामिल होने और इनेलो के विधायकों का भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस के विधायकों की संख्या विपक्ष में ज्यादा है। ऐसे में कांग्रेस के ज्यादातर विधायक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा गुट के है। इस लिए नेता प्रतिपक्ष वो बनेगा जिसके सिर पर हुड्डा का हाथ होगा ना कि कांग्रेस का हाथ। क्योंकि हरियाणा कांग्रेस में हाथ के ऊपर भूपेंद्र सिंह हुड्डा भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों जिस तरह से राहुल गांधी ने भूपेंद्र हुड्डा को समन्वय समिति का चेयरमैन बना के उनका कद बढ़ाया है। इससे साफ जाहिर हो गया है कांग्रेस में हुड्डा की सहमति के बिना कोई भी नेता किसी भी तरह का पद हासिल नहीं कर सकता।