हरियाणा भाजपा अभी और विपक्ष के नेताओ को तोड़ने के बाद करेगी लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा अभी और विपक्ष के नेताओ को तोड़ने के बाद करेगी लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- आज प्रदेश भाजपा को हरियाणा में किये गए विकास कार्यों और ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली पर इतना आत्मविश्वास होना चाहिए कि दूसरे दलों में बिना किसी तोड़फोड़ के अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं की लोकसभा के उम्मीदवार के तौर पर घोषणा कर देनी चाहिए थी। तांकि उम्मीदवार अपने क्षेत्र की जनता में हरियाणा सरकार और ईमानदार मुख्यमंत्री के कार्यों का बखान करके अपनी जीत सुनिश्चित कर सके। परन्तु हो इसके विपरीत रहा है। हरियाणा प्रदेश भाजपा के नेतृत्व की और से प्रचार किया जा रहा था कि भाजपा ने सभी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का चयन कर लिया है।उम्मीदवारों की लिस्ट भी भाजपा हाईकमान को भेज दी है। बहुत जोरो से चर्चा थी की मीटिंग के बाद हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों का भी एलान होगा। लेकिन किसी तरह का कोई भी जिक्र नहीं हुआ।
राजनीतिक पंडितों का मानना है की वास्तव में हरियाणा प्रदेश भाजपा संगठन के पास उनकी मर्जी के मुताबिक उम्मीदवार ही नहीं है या यूं कहो कि उनके पास अभी जिताऊ उम्मीदवार नहीं है! तो यह भी कोई गलत नहीं होगा. अभी भी भाजपा दूसरे दलों में सेंध लगाकर उम्मीदवार तलाश करने में जुटी हुई है।भाजपा पर हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और वाली कहावत चरितार्थ होती जा रही है। ऐसी चर्चाएँ है की कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओ से अभी भी भाजपा की सौदे बाजी चल रही है! और शायद आगामी सप्ताह में काफी हैरान करने वाले परिणाम सुनने को मिल सकते है। प्रदेश भाजपा यह भी सोच कर चल रही होगी कि कांग्रेस पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर ले और उसके अनुसार हम अपनी रणनीति बनाकर उम्मीदवार तय कर लेंगे। दूसरी और देखे तो कांग्रेस की स्थिति भी बिल्कुल वैसी ही है। वह भी यही सोच रहे होंगे कि हमारी लिस्ट तो लगभग तैयार है। समन्वय कमेटी की रैली के पश्चात घोषणा कर ही देंगे। कुछ कांग्रेसियों से उम्मीदवारों के बारे में बात की तो उनका भी यही कहना है कि भाजपा पहले उम्मीदवार तय कर ले। जब भाजपा के उम्मीदवार घोषित हो जाएंगे तो हम भी घोषणा कर देंगे। इन हालातों को देखकर हम यह मान सकते है कि भाजपा और कांग्रेस ” तू डाल डाल मैं पात पात” जैसा खेल खेल रहे है। आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा की राजनीति में कई और चौंकाने वाले परिणाम आने की संभावना है। क्योंकि हरियाणा प्रदेश आया राम गया राम की राजनीति से मशहूर रहा है। अब देखना यह है कि हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कौन से पार्टी पहले करेगी।