चंडीगढ़देश-विदेशहरियाणा

सांसद सुरजेवाला का नायब सैनी सरकार पर निशाना / कहा बेलगाम हुए अपराधी / दिनदहाड़े गोलियां, रात में दहशत / फिर भी नायब सरकार मौन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सांसद सुरजेवाला का नायब सैनी सरकार पर निशाना / कहा बेलगाम हुए अपराधी / दिनदहाड़े गोलियां, रात में दहशत / फिर भी नायब सरकार मौन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की कानून-व्यवस्था एक बार फिर कटघरे में है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुग्राम में बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने गुरुग्राम की घटनाओं को 1970 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड से जोड़ते हुए कहा कि प्रदेश “गैंग ऑफ गुरुग्राम’ की गिरफ्त में है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कानून-व्यवस्था संभालने की बजाय चुटकुले सुनाने में मशगूल हैं।
गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित एमएनआर बिल्डमार्क बिल्डिंग पर बुधवार रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बताया गया कि 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं। गोलियों के निशान ऑफिस की दीवारों और लग्जरी गाड़ियों पर साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर खुद ली, जिसने खुलेआम संदेश देकर लोगों में खौफ फैलाने की कोशिश की।
सुरजेवाला ने साफ कहा कि हरियाणा में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट और रात के अंधेरे में बढ़ते अपराध आम जनता को आतंकित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनी सरकार पूरी तरह नाकाम है। जब अपराधी सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी तक ले रहे हैं और सरकार कार्रवाई की बजाय मजाक उड़ा रही है, तो प्रदेश की जनता किससे न्याय की उम्मीद करे।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे कॉर्पोरेट हब में खुलेआम गोलीबारी की घटनाओं ने आम लोगों और कारोबारियों में डर पैदा कर दिया है। सवाल उठ रहा है कि जब हाई-प्रोफाइल इलाकों में अपराधी इस कदर सक्रिय हैं, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट भी बार-बार प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाली की कहानी बयां कर चुकी है। “गैंगस्टर्स का राज, सरकार बेखबर’
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “गैंग ऑफ गुरुग्राम में गैंगस्टर्स आते हैं, बलात्कार, अपहरण, हत्या जैसे अपराध करते हैं और बाद में बड़े शान से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेकर खौफ फैलाते हैं।’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुटकुले सुनाने में लगे रहते हैं। इससे फुर्सत मिले तो फिर शायद इन गैंगस्टर्स पर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!