हरियाणा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और MLA दूड़ाराम को नोटिस, हिसार में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और MLA दूड़ाराम को नोटिस, हिसार में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरियाणा सरकार के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है। आरोप है कि 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा के लिए वोट की अपील की, जो आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने इस संबंध में दोनों नेताओं को नोटिस भेजा और एक घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया। यह हिसार जिले में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जारी किया गया पहला नोटिस है। बिश्नोई मंदिर में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम नायब सिंह सैनी उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने की थी। इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता और विधायक दूड़ाराम ने अपने संबोधन में भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के साथ उनके भाषण के वीडियो भी जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए थे, जिसके आधार पर यह नोटिस जारी किया गया।