*नायब सरकार ने गुरूग्राम की समस्याओं के समाधान के लिए वरिष्ठ नोकरशाह को क्यों किया नियुक्त! / क्या हरियाणा सरकार के CPS राजेश खुल्लर बन सकते है भाजपा की राजनीति का एक मजबूत हिस्सा?*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*नायब सरकार ने गुरूग्राम की समस्याओं के समाधान के लिए वरिष्ठ नोकरशाह को क्यों किया नियुक्त! / क्या हरियाणा सरकार के CPS राजेश खुल्लर बन सकते है भाजपा की राजनीति का एक मजबूत हिस्सा?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- बीते रविवार को राजेश खुल्लर ने गुरुग्राम की बिगड़ी स्तिथि को सुधारने के लिए राजीव चौक, फरुखनगर-बसई रोड और धनकौत रोड सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सवाल उठता है कि क्या प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में ऐसी जनसमस्या नही है। यदि है तो वहाँ पर भी समस्या का समाधान करने के लिए बड़े नोकरशाह को तुरंत भेजना चाहिए! तांकि अन्य शहरों की जनता को भी ऐसी समस्याओं से निजात मिल सके। यदि ऐसा नही हुआ तो।प्रदेश की जनता को ऐसा लगेगा कि भाजपा राजेश खुल्लर को गुरूग्राम से चुनाव में उतारना चाहती है। इस लिए ही राजेश खुल्लर को अभी से जनता से रूबरू होने के लिए भेजा है! जब इस विषय पर राजनीति पंडितों से बात की गई तो उनका यह मानना है कि भविष्य में ऐसा हो भी सकता है कि CPS राजेश खुल्लर भाजपा की राजनीति का एक मजबूत हिस्सा बने औऱ भविष्य में गुरूग्राम को अपना राजनीतिक क्षेत्र चुने। राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि इससे पहले भी देश के बड़े बड़े नोकरशाह किसी न किसी राजनीतिक दल का हिस्सा बन चुके है!

