करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

सहारनपुर जिले में हाई स्कूल में अक्षिता देवी औऱ इंटर में हिमांशु बर्षवाल ने किया टॉप / देखें टॉपर्स की लिस्ट*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर जिले में हाई स्कूल में अक्षिता देवी औऱ इंटर में हिमांशु बर्षवाल ने किया टॉप / देखें टॉपर्स की लिस्ट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर ;- यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम के अनुसार हाईस्कूल में नकुड़ के एमए इंटर कालेज की अक्षिता देवी ने 94.5 प्रतिशत और इंटर में गुरुनानक इंटर कालेज सहारनपुर के हिमांशु बर्षवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है। सहारनपुर जिले की टाप टेन सूची में हाईस्कूल में 15 और इंटर में 12 मेधावियों ने स्थान बनाया है। हाई स्कूल में राजेश पायलट इंटर कालेज साढौली भूड सहारनपुर के वंश ने 94.17 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, एसपीएमएसवीएम इंटर कालेज बाबा लाल दास रोड सहारनपुर के वासुदेव ने 93.33 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर अंबेहटा पीर की जाहन्वी ने 93.17 प्रतिशत अंक पाकर चौथा स्थान तथा एसपीएम एसवीएम इंटर कालेज बाबा लाल दास रोड सहारनपुर की आकांक्षा ने 93 प्रतिशत, अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के शरद कुमार ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवा स्थान पाया है।विवेक पब्लिक इंटर कालेज डुभर किशनपुर गंगोह के दिव्यांश सैनी ने 92.83 प्रतिशत अंक के साथ छठा तथा एसपीएम एसवीएम इंटर कालेज बाबा लालदास रोड सहारनपुर की पलक मित्तल ने 92.67 प्रतिशत अंक के साथ सातवा स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल की अंशिका सैनी 92.33 प्रतिशत अंक के साथ आठवा, यहीं की प्रियांशी बंसल और अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की वाणी ने 91.83 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से नौवां स्थान प्राप्त किया है।
दसवें स्थान पर 91.50 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से किसान सेवक इंटर कालेज नानौता की इशिका सिंह, श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज देवबंद की तनु, नवजीवन इंटर कालेज सिरसका नकुड़ की आयुषी और बाबा घुमरा देव इंटर कालेज चकवाली गंगोह की लक्षिका चौधरी रहे।
इंटर में किसान इंटर कालेज मोरा तिलफरा के अंश और बीडी इंटर कालेज खेड़ा मुगल के सन्नी ने 88.80 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आर्य कन्या इंटर कालेज सहारनपुर की निहारिका ने 88.40 के साथ तीसरा, सरस्वती सदन इंटर कालेज सबदलपुर की नूतन ने 88 प्रतिशत अंक के साथ चौथा तथा एसजेएसवीएम इंटर कालेज गंगोह के ईशु पांचाल ने 87.80 अंक के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
संतोष देवी पब्लिक इंटर कालेज बरथा कोरसी की रौनक देवी ने 87.20 प्रतिशत अंक के साथ छठा, नारायण जनता इंटर कालेज महंगी के चीनू सैनी ने 87 प्रतिशत अंक के साथ सातवा और इसकी स्कूल की अंशिका शर्मा, पीजी पायस इंटर कालेज गागलहेड़ी की मयंक परमार ने 86.80 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से आठवां स्थान प्राप्त किया है। जीएन इंटर कालेज कुरढीखेडा चाणचक की भावना राणा ने 86.60 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान, एनएस इंटर कालेज इसलामनगर के लक्ष्य रावत ने 86.40 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!