*पंजाब सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल / 22 IAS तथा 8 पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला / जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पंजाब सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल / 22 IAS तथा 8 पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला / जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 22 आईएएस, आठ पीसीएस व एक आईएफएस अधिकारी का तबादला किया गया है। आईएएस अलोक शेखर को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग के साथ नये अपराधिक कानून लागू करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। आईएएस विकास प्रताप को सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव और मोहम्मद तैय्यब को जेल सचिव नियुक्त किया गया है।
इसी तरह सुमेर सिंह गुर्जर प्रमुख सचिव चुनाव विभाग, गुरप्रीत सिंह खैरा सचिव न्याय विभाग, संदीप हंस प्रबंध निदेशक पंजाब इन्फोटेक, गिरीश दयालन रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटीज, कुलवंत सिंह निदेशक स्थानीय सरकार, बलदीप कौर विशेष सचिव कृषि एवं किसान कल्याण और निदेशक कॉलोनाइजेशन, शौकत अहमद विशेष सचिव वित्त, परनीत शेरगिल राज्य परिवहन आयुक्त, जितेंद्र जोरवाल विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान और जसप्रीत सिंह विशेष सचिव खाद्य प्रसंस्करण नियुक्त किया गया है।
*राजेश धीमान को लगाया डीसी बठिंडा*
इसी तरह राजेश धीमान को डिप्टी कमिश्नर बठिंडा लगाया गया है। संदीप ऋषि आयुक्त नगर निगम जालंधर, गौतम जैन अतिरिक्त सचिव कार्मिक व एमडी पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, गुलप्रीत सिंह औलख विशेष सचिव राजस्व एवं पुनर्वास, रविंदर सिंह अतिरिक्त सचिव श्रम व सचिव पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, राहुल चाबा डिप्टी कमिश्नर संगरूर, विम्मी भुल्लर निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव समाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक, नवजोत कौर डिप्टी कमिश्नर मानसा, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल आयुक्त नगर निगम अमृतसर, आयुष गोयल एसडीएम तपा और आईएफएस कल्पना के. अतिरिक्त सचिव स्कूल शिक्षा का प्रभार दिया गया ह
*पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला*
पीसीएस दलजीत कौर को एनआरआई मामलों के विभाग का अतिरिक्त सचिव का प्रभार दिया गया है। इसी तरह ईशा सिंगल अतिरिक्त आबकारी व कराधान आयुक्त प्रशासन, सिमरप्रीत एडीसी जनरल पटियाला, गीतिका सिंह मैंबर सेक्रेटरी स्टेट इन्वार्यमेंट इम्पेक्ट असेस्मेंट अथाॅरिटी, जिवनजोत कौर उप सचिव संसदीय मामले, शिवराज सिंह बल स्टाफ ऑफिसर/आयुक्त फिरोजपुर मंडल, रुपाली टंडन उप सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत और हरप्रीत सिंह उप सचिव स्कूल शिक्षा का प्रभार दिया गया है।

