विपक्षी दलों में कोई भी ऐसा कद्दावर नेता नहीं जिसका व्यक्तिव व नेतृत्व सभी छोटे-बड़े दलों को एक सूत्र में बांध सके ;- ओपी चौटाला*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विपक्षी दलों में कोई भी ऐसा कद्दावर नेता नहीं जिसका व्यक्तिव व नेतृत्व सभी छोटे-बड़े दलों को एक सूत्र में बांध सके ;- ओपी चौटाला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इनेलो हांसी से 1 मार्च को प्रस्तावित रैली से चुनावों का शंखनाद करेगी। नेता विपक्ष अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला स्वयं हांसी रैली से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। नेता विपक्ष ने कहा कि हांसी की रैली प्रदेश में हुई अब तक की सभी रैलियों का रिकार्ड तोड़ेगी। रैली के लिए सभी पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं और वह खुद भी घर-घर जाकर लोगों को रैली के लिए न्यौता देंगे। वहीं दूसरी तरह इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में पार्टी के युवा नेता कर्ण चौटाला और युवा प्रदेशाध्यक्ष जस्सी पेटवाड़ ने इनेलो की छात्र इकाई आईएनएलडी छात्र संगठन ‘आईएसओ’ की घोषणा की। छात्र संगठन के बैनर का अनावरण पार्टी सुप्रीमो ने किया। अर्जुन चौटाला इस इकाई के राष्ट्रीय प्रभारी होंगे व प्रदेश की कमान रामबीर सिंह बडाला को सौंपी गई है।आईएसओ के गठन के मौके पर इनेलो सुप्रीमो ने प्रदेश युवा कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और सरकारों को बनाने में युवाओं का हमेशा विशेष योगदान रहा है। उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि 1977 और 1989 की तरह देश के सभी विपक्षी दलों में कोई भी ऐसा कद्दावर नेता नहीं है जिसका व्यक्तिव व नेतृत्व सभी छोटे-बड़े दलों को एक सूत्र में बांधकर जनविरोधी सरकारों को उखाड़ सके। परन्तु उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियां उन्हीं वर्षों की तरह की है और आशा व्यक्त की कि किसी न किसी प्रकार सत्ताधारियों का विकल्प जनता तलाश लेगी।