हरियाणा में डीएपी की किल्लत बरकरार /.कैथल में दो दिन बाद ही खत्म हो गया DAP खाद/ लाइन में लग कर किसान हो रहे परेशान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में डीएपी की किल्लत बरकरार /.कैथल में दो दिन बाद ही खत्म हो गया DAP खाद/ लाइन में लग कर किसान हो रहे परेशान!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल :- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीरवार को डीएपी खाद के करीब 28 हजार बैग आने के बाद शनिवार को दो दिन बाद ही खाद की फिर से किल्लत हो गई है। इसमें करीब 20 हजार बैग शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बंट गए हैं और अब करीब आठ हजार बैग ही बचे हैं। बता दें कि वीरवार को रेलवे स्टेशन पर डीएपी खाद बंट गया था। इस दौरान अधिकारियों ने अपने रजिस्टर पर मौके पर ही एंट्री करके डीएपी खाद वितरित किया गया था। बता दें कि वीरवार को करीब 27 हजार 900 डीएपी खाद के बैग पहुंचे थे। जिले के सीवन, चीका, कैथल और ढांड क्षेत्र में अधिकतर रकबे में गेहूं की बिजाई हो चुकी है। जिले में इस साल एक लाख 60 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई होनी है। जबकि कलायत और राजौंद में अभी तक गेहूं की बिजाई होना शेष है। खाद के खत्म होने के दो दिन बाद शनिवार को सरकारी खाद केंद्र खाली रहा। किसान रमेश, सुरेश और सुधीर ने कहा कि वे शनिवार को खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पाया है। वीरवार को ही सरकारी केंद्रों पर डीएपी खाद भिजवाया गया था। इसके तहत जिस पैक्स में जितनी जरूरत खाद की है। उसके अनुसार वहां पर बैग पहुंचाएं गए हैं। इसके साथ ही पर गेहूं का बीज भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी किसानों को डीएपी खाद व बीज मुहैया करवाया जायेगा। – सतीश नारा, एसडीओ, कृषि विभाग, कैथल।