चंडीगढ़पंजाबहरियाणा

चंडीगढ़ इंडस्ट्री टूरिज्म (सिटको) में विभाग की लापरवाही के चलते फर्जी कागजात पर बन गया डीजीएम!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ इंडस्ट्री टूरिज्म (सिटको) में विभाग की लापरवाही के चलते फर्जी कागजात पर बना डीजीएम!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- चंडीगढ़ इंडस्ट्री टूरिज्म (सिटको) में एक फर्जी डीजीएम के बनने का मामला सामने आया है ।एक व्यक्ति सिटको में नकली दस्तावेज लगाकर डिप्टी जनरल मैनेजर की नौकरी पाने में कामयाब हो गया! सिटको के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। पहले इंटरव्यू औरर फिर चयन के बाद खुलासा होने पर सिटको में हड़कंप मच गया। फिलहाल किसी भी बवाल से बचने के लिए सिटको प्रबंधतंत्र ने फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने वाले डीजीएम को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया है। अब सवाल यह उठता है कि डीजीएम जैसी बड़ी पोस्ट के चयन में दस्तावेज चेक करने में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई है। यहां अगर चर्चा की बात करे तो चहेतों को लाभ पहुंचाने की लिए बिना कागजात चेक किये ही डीजीएम बना दिया गया था। लेकिन मामला तूल पकडऩे के बाद बाद नकली डीजीएम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!