Tuesday, October 7, 2025
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की अन्य प्रदेशों के वाहनों से चेकिंग के नाम पर सख्ती कितनी जायज, जनता ने उठाये सवालिया निशान!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की अन्य प्रदेशों के वाहनों से चेकिंग के नाम पर सख्ती कितनी जायज, जनता ने उठाये सवालिया निशान!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,”
स्लिप रोड बनी ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग का नया अड्डा, कैमरों से बचकर हो रही कार्रवाई!

हरियाणा-पंजाब की गाड़ियों पर कड़ी नजर, चालानों से परेशान लोगों ने डीजीपी से की शिकायत!
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ (रमेश गोयत) ;- पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में हरियाणा के कुछ विधायकों के साथ ट्रैफिक पुलिस की बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर और विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई। विधायकों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अनुचित तरीके से गाड़ी रोककर परेशान किया गया। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया भी किया।
यह घटना कोई नई नहीं है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस पर आए दिन बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को अनावश्यक रूप से रोककर परेशान करने के आरोप लगते रहे हैं। सड़क पर चलते वाहन चालकों को वॉयलेशन के नाम पर रोका जाता है और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जाती है। यह स्थिति शहरभर में देखने को मिलती है, जहां बाहरी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को विशेष रूप से निशाना बनाया जाता है। यह सब कार्य मुख्य मार्गों पर कैमरा से दूर हटकर स्लिप रोड पर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!