Tuesday, October 7, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की घोषणा/ दो चरणों में होगा मतदान / 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा मतदान / 14 नवंबर को आएंगे परिणाम*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की घोषणा/ दो चरणों में होगा मतदान / 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा मतदान / 14 नवंबर को आएंगे परिणाम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली/पटना ;- चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा होगा। बता दें पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया था। सभी पार्टियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया गया था। संभावना है कि चुनाव छठ और दीवाली के बाद यानी 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग इस बार मतदान के लिए पोलिंग बूथ बनाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या होगी। राज्य में इस बार 7 करोड़ 41 लाख मतदाता वोट देंगे। चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले मतदाताओं को अपने घर पर भी मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगा, साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस बार के चुनाव में 17 नये प्रयोग किए जाएंगे। साथ ही कहा कि 22 साल बाद वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया है। हर बूथ पर 818 वोटर होंगे। ईवीएम में प्रत्याशियों के रंगीन फोटो होंगे ताकि असानी से पहचान हो पाए।

2020 में 3 चरणों में 243 सीटों पर हुआ था मतदान
पहला चरण (28 अक्टूबर 2020) → 71 (16 जिले) सीटों पर मतदान
दूसरा चरण (3 नवम्बर 2020) → 94 (17 जिले) सीटों पर मतदान
तीसरा चरण (7 नवम्बर 2020) → 78 (15) सीटों पर मतदान
कुल मिलाकर 243 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हुए। मतगणना 10 नवम्बर 2020 को हुई थी।

🔹 पहला चरण (28 अक्तूबर 2020)
जिले: 16
सीटें: 71
औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, भागलपुर, पटना, भोजपुर, बक्सर
🔹 दूसरा चरण (3 नवम्बर 2020)
जिले: 17
सीटें: 94
सिवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया
🔹 तीसरा चरण (7 नवम्बर 2020)
जिले: 15
सीटें: 78
किशनगंज, अररिया, कटिहार, भागलपुर (बाकी सीटें), बांका (बाकी सीटें), मधेपुरा (बाकी सीटें), दरभंगा (बाकी सीटें), मधुबनी (बाकी सीटें), समस्तीपुर (बाकी सीटें), सीतामढ़ी (बाकी सीटें), सुपौल (बाकी सीटें), पूर्णिया (बाकी सीटें), अररिया (बाकी सीटें), सहरसा, जमुई (बाकी सीटें)
पहला चरण – 16 जिले
दूसरा चरण – 17 जिले
तीसरा चरण – 15 जिले
कब कितने चरण में हुआ मतदान
एक चरण : 1969, 1980 व 1990
दो चरण : 1985
तीन चरण : 1977, 2000, 2005 व 2020
चार चरण : 1962, 1967, 1972 व 2005
पांच चरण : 1995 व 2015
छह चरण : 2010 1952 में पहले चुनाव में मतदान 21 दिनों तक चार से 24 जनवरी तक हुआ 1957 में दूसरे चुनाव में मतदान 16 दिनों तक 25 फरवरी से 12 मार्च हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!