पहाड़ो से जमीन तक भारी बारिश की सम्भावना*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पहाड़ो से जमीन तक भारी बारिश की सम्भावना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- देश भर के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून (Monsoon) छा चुका है। इसके प्रभाव से देश के अलग-अलग इलाकों में कई जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा रही है। पिछले सालों की अपेक्षा इस बार मॉनसून की रफ्तार तेज है और यह ज्यादातर राज्यों में समय से पहले ही दस्तक दे चुका है। मॉनसून के कारण समुद्र तटीय इलाकों से पहाड़ों और रेगिस्तान तक जमकर बारिश हो रही है। हालांकि दिल्ली को मॉनसून का इंतजार है। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का मानना है कि अगले 48 घंटे में मॉनसून दिल्ली में प्रवेश कर जाएगा।
उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण और गोवा में 21-26 जून 2025 के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
India Meteorological Department
@Indiametdept
*बहु मौसम संबंधी चेतावनी*
मुख्य बिंदु
उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण और गोवा में 21-26 जून, 2025 के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

