मंत्री रामबिलास शर्मा ने एसीएस धीरा खंडेलवाल और एसीएस पीके दास की उपस्थिति में सांस्कृतिक विभाग के ‘लोगो’ का किया लोकार्पण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,
मंत्री रामबिलास शर्मा ने एसीएस धीरा खंडेलवाल और एसीएस पीके दास की उपस्थिति में सांस्कृतिक विभाग के ‘लोगो’ का किया लोकार्पण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :-हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज हरियाणा निवास चंडीगढ़ में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के ‘लोगो’(प्रतीक चिन्ह) कलश का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महेश्वर शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। विभाग के ‘लोगो’(प्रतीक चिन्ह) का लोकार्पण करने के बाद कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के माध्यम से प्रदेश की समृद्घ संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रही है तथा इसके संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्घ है। उन्होंने बताया कि हाल ही में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कई मूर्ति-शिल्प स्थापित की गई हैं जिनसे न केवल इस सडक़ की शोभा बढ़ी है बल्कि पूरे भारतवर्ष में हरियाणवी कला एवं संस्कृति की महक बिखर रही है।