करनालकारोबारकुरुक्षेत्रचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादरोहतकसिरसाहरियाणाहिसार

रतिया में तहसीलदार न होने से स्थानीय विधायक लक्ष्मण नापा परेशान, जनता का बुरा हाल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रतिया में तहसीलदार न होने से स्थानीय विधायक लक्ष्मण नापा परेशान, जनता का बुरा हाल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- रतिया विधायक लक्षमण नापा ने राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र रतिया में 6 महीने से तहसीलदार नही है औऱ नायब तहसीलदार सीट पर आता नही है वह फतेहाबाद में बैठ कर काम चलाता है जिससे मेरे क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हो चुकी हैं। उन्होंने बताया बुजुर्ग, महिलाएं सुबह तहसील में जाकर बैठती है औऱ बिना काम करवाये वापिस आ जाती है। तहसीलदार के न होने क्षेत्रवासियों को कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा मेरे क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों की जरुरत है न कि डयूटी पर न आने वाले अधिकारियों की।उन्होंने बताया यदि जनता के काम नही होंगे तो सरकार की छवि पर खराब असर पड़ेगा। इससे एक बात साबित होती है कि यदि विधायक ही परेशान तो जनता का क्या हाल होगा। चर्चाकारो का मानना है कि हरियाणा सरकार में जनता ही नही विधायक भी हताश औऱ परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि हरियाणा में अफसरशाही खट्टर सरकार पर पूरी तरह हावी हो चुकी है। CM कार्यालय के आदेश के बाद भी अफसर विधायको के समय पर काम नही करते। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ खट्टर सरकार को जरूर संज्ञान लेना चाहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!