Tuesday, December 31, 2024
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेश

बापू के पुतले पर गोली चलाने के विरोध में हरियाणा कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में किया प्रदर्शन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बापू के पुतले पर गोली चलाने के विरोध में हरियाणा कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में किया प्रदर्शन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 71वें शहीदी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में अखिल भारत हिन्दू महासभा के सदस्यों द्वारा बापू के पुतले पर गोली चलाने और मिठाइयां बांटने के विरोध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के आदेशानुसार पार्टी के सैंकड़ों कार्यकत्र्ताओं द्वारा चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मीडिया इंचार्ज कुलदीप सोनी ने कहा कि एक स्वयंभू महासभा के नेताओं द्वारा 30 जनवरी, 2019 को बापू जी के पुतले पर गोलियां चलाने, मिठाइयां बांटने और बापू के हत्यारे के पक्ष में महात्मा गोडसे जिन्दाबाद के नारे लगाने जैसे घिनौने कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में कुछ राष्ट्र विरोधी दलों द्वारा खुलेआम अंजाम दी जा रही ऐसी भडक़ाऊ और निंदनीय कार्यवाहियों से स्पष्ट होता है कि ऐसे दलों को भाजपा और आरएसएस का पूरा समर्थन प्राप्त है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्होंने अपना सर्वस्व भारतवर्ष के लिए न्यौछावर कर दिया, ऐसे महापुरूष के खिलाफ इस प्राकर के घृणात्मक कृत्य का उद्देश्य धर्मनिरपेक्षता, अंहिसा और आपसी भाईचारे को समाप्त करके देश में जहर घोलने और अराजकता का माहौल पैदा करना है। सोनी ने कहा कि इस अत्यंत निंदनीय कृत्य के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए आज न सिर्फ हरियाणा में बल्कि समस्त भारतवर्ष में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की कि राष्ट्र विरोधी कृत्यों में संलिप्त ऐसे तथाकथित दल पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगाई जाये और जिन असामाजिक तत्वों ने यह जहर उगलने का काम किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। उन्होंने आक्रमक तेवर अपनाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को चेतावनी दी कि अगर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी का यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप धारण कर लेगा जिसकी सीधी जिम्मेवारी मोदी और योगी सरकार की होगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सैंकड़ों कार्यकत्र्ताओं ने जब सैक्टर 9 स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से हरियाणा सचिवालय की ओर रोष मार्च आरंभ किया तो चंडीगढ़ पुलिस ने रोष मार्च में बाधा डाली और आक्रोशित कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं को बीच रास्ते में जबरदस्ती रोकने का काम किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की और तीखी नोक-झोक भी देखने को मिली। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार जयपाल सिंह लाली, महासचिव सरदार सतविंद्र सिंह टिम्मी व श्रीमती मनवीर कौर गिल, सचिव भूपेन्द्र राणा, सुरेश ढांडा व राजेश कोना, संगठन सचिव असलम खेड़ी, सतीश दताना, नरेश मग्गू, वीरेन्द्र चौहान, जगबीर जोगनाखेड़ा, हरबंस कक्कड़माजरा, मिथुन वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, सचिन गुप्ता, रघुबीर छिंदा, बालमुकुंद शर्मा, दयाल पिंजौरी, राकेश सोंधी, अम्बाला से पार्षद पवन अग्रवाल, श्रीमती सीमा भारद्वाज, श्रीमती सुधा भारद्वाज, पूर्व पार्षद श्रीमती संगिता गोयल, श्रीमती अनिता किंगर, श्रीमती मंजीत कौर, रघुवंश मल्होत्रा, एडवोकेट अंतरिक्ष, लक्ष्मीकांत शर्मा, यशपाल राणा, सुखविंद्र नारा, मेहर सिंह राणा, हन्नी रैना, सुरेश कान्हड़ी, संजीव राणा, रोशन लाल जागलान, सुनील सरोहा आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!