गुरुग्राम में बड़ा हादसा / किंगडम ऑफ ड्रीम्स को आग ने लपेटा / लाखों का हुआ नुकसान!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम में बड़ा हादसा / किंगडम ऑफ ड्रीम्स को आग ने लपेटा / लाखों का हुआ नुकसान!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- पर्यटन की दृष्टि से गुरुग्राम के सेक्टर-29 में बनाए गए किंगडम ऑफ ड्रीम्स (केओडी) में गुरुवार की सुबह भयंकर आग लग गई। जब तक दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचती, तब तक आग काफी क्षेत्र में फैल चुकी थी। आग की लपटों बढ़ती गई और लाक्षा गृह की तरह केओडी जलकर खाक होता गया।कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गुरुवार को दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से आग का कारण शॉर्ट-सर्किट लग रहा है। बता दें कि केओडी लंबे समय से बंद है। काफी रुपए बिजली विभाग के बिल के लंबित हैं।किंगडम ऑफ ड्रीम्स के निर्माण में लकड़ी का भी काफी मात्रा में इस्तेमाल किया गया है। काफी कपड़ा भी लगा है।केओडी के भीतर काफी महंगा फर्नीचर व अन्य महंगा सामान रखा था। गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आग लग गई। आग यहां की कल्चरल गली में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची। आग काफी क्षेत्र में फैल चुकी थी।केओडी लाक्षा गृह की तरह धूं-धूंकर जल रहा था। किंगडम ऑफ ड्रीम्स (सपनों की नगरी) की इमारत को जिन कलाकारों ने बड़ी मेहनत से विभिन्न राज्यों की कलाकृतियों से सजाया था, उनकी मेहनत आग की भेंट चढ़ रही थी।देखते ही देखते आग कल्चरल गली में काफी दूर तक फैल गई। आग से केओडी का काफी हिस्सा जल गया। यह काफी समय से बंद था इसलिए यहां किसी भी तरह के जनहानि नहीं हुई। यहां लाखों रुपए का सामान जरूर खाक हो गया।